साल 2021 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की आयोजित मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी किए गए पीसीएस मेंस परीक्षा में 1285 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए हैं। पीसीएस 2021 की मेंस परीक्षा में कुल 5957 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसडीसएम और डिप्टी एसपी समेत 623 पदों के लिए मेंस की परीक्षा ली थी। 23 मार्च से 27 मार्च 2022 के बीच लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में परीक्षा आयोजित हुई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया है कि मेंस में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही इंटरव्यू की तारीख घोषित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/results.aspx पर विजिट करें।