सोमवार (14 अगस्त) को यूपी में योगी सरकार ने 3 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए है। जिसमें IAS शिव सहाय अवस्थी विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश बनाए गए । IAS प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव रेरा बनाये गए हैं। IAS भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण का चार्ज दिया गया है।
next post