जम्मू दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज आतंकवाद और सीमा पार से चलाए जा रहे विद्रोहियों को लेकर कठोर शब्दों में चेतावनी जारी की। जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह और ऑडिटोरियम में सिक्योरिटी एनक्लेव में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब ताकतवर बनता जा रहा है। भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी मार सकता है।रक्षा मंत्री ने कहा कि उरी और पुलवामा की जो घटना थी, उस वक्त मैं ही गृह मंत्री था। जब मैं अपने शहीद जवानों का शव अपने कंधे पर लेकर आगे बढ़ा, तो जो हमारी स्थिति थी उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। इन घटनाओं के बाद PM मोदी के साथ एक बैठक हुई। मैं PM की इच्छाशक्ति की सराहना करना चाहूंगा कि उन्होंने 10 मिनट के अंदर फैसला कर लिया। इसके बाद आपने देखा कि हमारे जवानों ने सीमा के इस पार ही नहीं बल्कि उस पार जाकर आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की।