यहां देखें वीडियो 👇
रविवार 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसी घटना हुई जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह सरकार में चर्चित राज्यमंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर काफी समय से बिना चप्पलों के घूम रहे थे। आखिरकार उनके पैरों में चप्पल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहनाई है।
आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल प्रद्युम्न सिंह ने एक सड़क निर्माण को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक सड़क नहीं बन जाती है तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। ऊर्जा मंत्री ने जब खुद को बेबस महसूस किया तो उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी चप्पल त्याग दी थी। ऊर्जा मंत्री ने संकल्प लिया था कि जब तक शहर की सड़कें दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक वे चप्पल नहीं पहनेंगे। रविवार 25 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे तो उन्होंने अपने हाथों से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई। ऊर्जा मंत्री ने चप्पल पहनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।