प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक 1 महीने पहले 22 अक्टूबर को रोजगार मेले के तहत देश के युवाओं को 75 हजार नौकरियों के नियुक्त पत्र सौंपे थे। एक महीने बाद मंगलवार, 22 नवंबर को दूसरे चरण में फिर पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। इसमें अर्द्ध सैनिक बलों और दूसरे मंत्रालय के अभ्यर्थी शामिल हैं। CAPF में 24 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को रोजगार के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का यह अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।