(Sachin Tendulkar Saurav Ganguly lord’s stadium viral) : काफी लंबे अरसे के बाद आखिरकार क्रिकेट प्रशंसकों ने गुरुवार रात दुनिया के टॉप स्टेडियम में शुमार लंदन के लॉर्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच के दौरान दो क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पवेलियन में एक साथ देख कर फिर से झूम उठे। भले ही इस मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड से हार गई हो लेकिन तेंदुलकर और गांगुली ने लाखों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। तेंदुलकर गांगुली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स के स्टैंड्स में बैठे हुए दिखाई दिए। अपने वक्त की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी सचिन-सौरव ने इंग्लैंड में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, यहां वीआईपी स्टैंड में बैठे उनकी तस्वीर वायरल हुई। एक तस्वीर में सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर भी साथ में दिखीं।बता दें कि सचिन-अंजलि कई दिनों से इंग्लैंड में ही हैं, हाल ही में सौरव गांगुली का जन्मदिन भी सभी ने साथ में सेलिब्रेट किया था। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 100 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज कर 246 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 146 रन पर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 29-29 रन बनाए।