दो दिवसीय दौरा : गृह मंत्री अमित शाह आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

दो दिवसीय दौरा : गृह मंत्री अमित शाह आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार से काशी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे 24 जून को वाराणसी में पहली बार होने जा रही 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री-उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय भी वाराणसी पहुंचेंगे। चारों मुख्यमंत्री आज शाम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। इसके बाद सभी नेता काशी कोतवाल श्री काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। रात्रि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों के लिए एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया है।

वहीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मंगलवार, 24 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होटल ताज में आयोजित होगी। बैठक में सुरक्षा, विकास, प्रशासनिक समन्वय और अन्य राज्यों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग के प्रतिनिधि, अंतरराज्यीय परिषद के सदस्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद कड़ी की गई है। यह पहली बार है जब मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक काशी में आयोजित हो रही है, इसलिए इसका विशेष महत्व है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने स्तर पर गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत की जोरदार तैयारी कर रही है। भाजपा काशी की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार उनका स्वागत 11 अलग-अलग स्थानों पर करेगी। इन स्थानों पर ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, डमरू दल और पुष्पवर्षा के साथ पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग गृहमंत्री का अभिनंदन करेंगे।

Related posts

29 नवंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO डर्टी ड्यूटी : चलती ट्रेन में दो टीटी की गुंडागर्दी, यात्री को पीट-पीटकर किया बेहोश, दोनों आरोपी सस्पेंड, देखें वीडियो

admin

26 मार्च, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment