ट्विटर ने भारत में आज से शुरू की "ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन" सर्विस, अब भारतीय यूजर्स को भी मिलेंगी कई हाईटेक सुविधाएं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 3, 2023
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

ट्विटर ने भारत में आज से शुरू की “ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन” सर्विस, अब भारतीय यूजर्स को भी मिलेंगी कई हाईटेक सुविधाएं

सोशल साइट ट्विटर पर आप लोगों ने देखा होगा कई यूजर्स के नाम के आगे ब्लू टिक लगा रहता है। आमतौर पर ऐसी बहुत ही खास शख्सियत को ही ट्विटर कंपनी ब्लू टिक देती है। ‌ लेकिन अब भारतीय यूजर्स भी इस सर्विस की कीमत अदा करके लाभ ले सकेंगे। एलन मस्क ने ट्विटर ने अपनी ब्लू सर्विस गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दी। एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपए प्रति महीना चुकाना होंगे। वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 रुपए में मिलेगा। अगर वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे डिस्काउंट मिलेगा। 7,800 की जगह 6,800 रुपए चुकाने होंगे। कंपनी द्वारा प्रोफाइल रिव्यू करने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा। आज यह कीमत भारत के लिए जारी की गई है। Twitter Blue के साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए 30 मिनट की टाइम लिमिट होगी। यानी आप कोई ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं। इससे आप इसमें अपडेट कर सकते हैं, किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद ट्वीट पर एडिट का लेबल लग जाएगा। आप किसी बुकमार्क को फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं। इसके लिए आपको Bookmark Folders का ऑप्शन मिलेगा। इससे आप अनलिमिटेड बुकमार्क या बुकमार्क फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं। इससे आपके ट्वीट्स ज्यादा ऑर्गेनाइज होंगे। आप फनी वाले ट्वीट्स को अलग फोल्डर तो पॉलिटिकल वाले को अलग फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं। टॉप आर्टिकल्स आपके नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट है। इस फीचर से ऑटोमैटिकली सबसे से ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल को लिस्ट कर दिया जाता है। यूजर्स को अनडू ट्वीट का ऑप्शन भी ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जा रहा है। इससे आप किसी ट्वीट को ट्विटर पर विजिबल होने से पहले ही अनडू कर सकते हैं। यूजर्स 4000 वर्ड्स लिमिट तक के ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप 1080p या Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड कर सकते हैं। कंपनी आपको लंबे वीडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन देगी। यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ NFT भी सेट कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में यूजर्स को हाफ ऐड्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि ट्विटर ने पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी।

Related posts

Himachal Pradesh assembly election final voting result : हिमाचल में शाम 5:00 बजे तक जारी हुआ मतदान प्रतिशत, पूरे प्रदेश में “सिरमौर” ने मारी बाजी

admin

Congress Karanataka Assembly election 2nd List release 42 Condidates Name announced : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की जारी की दूसरी लिस्ट, पार्टी पहले 124 उम्मीदवारों के नामों का कर चुकी है एलान, देखें लिस्ट

admin

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा हाईकमान ने गठित की चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को नहीं मिली जगह, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी 

admin

Leave a Comment