Helicopter Crash उत्तराखंड में दुखद हादसा : हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट समेत छह तीर्थ यात्रियों की मौत, एक घायल, सभी यात्री दर्शन करने गंगोत्री धाम जा रहे थे, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Helicopter Crash उत्तराखंड में दुखद हादसा : हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट समेत छह तीर्थ यात्रियों की मौत, एक घायल, सभी यात्री दर्शन करने गंगोत्री धाम जा रहे थे, देखें वीडियो



उत्तराखंड में गुरुवार को दुखद हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर से गंगोत्री धाम जा रहे 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और एक घायल हो गए । गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे उत्तरकाशी में गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की वजह खराब मौसम और तकनीकी खराबी बताई गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन वह विफल रहा। इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही है। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गुरुवार सुबह देहरादून के सहस्त्रधारा से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। पर्यटकों को खरसाली हेलीपैड पर छोड़ दिया। इसके बाद खरसाली हेलीपैड से गंगोत्री के लिए दूसरे पर्यटकों को लेकर हर्षिल हेलीपैड की उड़ान भरी। अचानक खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था।



इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई, जो कि राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। SDRF टीम भटवाड़ी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया तो पाया कि कि हेलीकॉप्टर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरकर रेस्क्यू को शुरू किया किया गया।
उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।





हेलीकॉप्टर क्रैश में मृतकों के नाम


विजयलक्ष्मी रेड्डी सी पत्नी चिरा, सुब्बा निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड पावई मुंबई महाराष्ट्र,उम्र 57 वर्ष।

रॉबिन सिंह पुत्र रामकरण सिंह निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग बड़ोदरा फतेहगंज गुजरात उम्र 60 वर्ष, पायलट।

राधा अग्रवाल पत्नी रामचंद्र अग्रवाल निवासी आलमगीरी गंज बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 79 वर्ष ।

रुचि अग्रवाल निवासी 2504 ओडेसी2 हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई suburban महाराष्ट्र उम्र 56 वर्ष।

कला चंद्रकांत सोनी पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए – 103 गोल्डन ओक हाइ स्ट्रीट डी मार्ट समोर हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई महाराष्ट्र उम्र 61 वर्ष।

वेदांती पत्नी एम. भास्कर निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 48 वर्ष। वहीं मकतूर भास्कर निवासी निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 51 वर्ष घायल हो गए हैं।

Related posts

8 जनवरी, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Monsoon 2025 इस बार भी मानसून की रहेगी बहार

admin

Uttarakhand उत्तराखंड की धामी सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर, यहां मिली नई तैनाती, देखें शासनादेश

admin

Leave a Comment