दुखद हादसा : खराब मौसम की वजह से मध्यप्रदेश में मंदिर से टकराकर विमान क्रैश होकर कई टुकड़ों में बंट गया, पायलट की मौत, ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

दुखद हादसा : खराब मौसम की वजह से मध्यप्रदेश में मंदिर से टकराकर विमान क्रैश होकर कई टुकड़ों में बंट गया, पायलट की मौत, ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल



मध्यप्रदेश में एक दुखद हादसा हुआ। रीवा जनपद में एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। खराब मौसम और कोहरे के कारण यह दुर्घटना होना बताया जा रहा है। ‌ बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 11:30 बजे मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंदिर के शिखर से टकरा कर प्लेन क्रैश हो गया। पायलट और ट्रेनी पायलट को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान पायलट की मौत हो गई। पायलट कैप्टन विमल कुमार पटना बिहार के रहने वाले थे। प्लेन में ट्रेनर पायलट और ट्रेनी सवार थे। ट्रेनी सोनू यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल सोनू यादव जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। प्लेन में मौजूद पायलट और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान प्रशिक्षण देने वाले पायलट की मौत हो गयी। ये प्लेन फाल्का प्रशिक्षण कम्पनी का था। देर रात एक प्लेन मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पायलट और ट्रेनी पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पायलट विमल कुमार की मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी चौराहा अनिमेष पांडे, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और गुढ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। तब तक एकेडमी के कर्मचारियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर मंदिर के शिखर में प्लेन टकराकर नीचे नहीं गिरता तो घर में गिर जाने से हादसा और गंभीर हो सकता था। रीवा में प्लेन क्रैश मामले पर जांच की जाएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किया है कि तकनीकी टीम मुम्बई से रवाना हो गई है। हादसा क्यों और कैसे हुआ है। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related posts

Paris Olympic Vinesh Phogat गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा : पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया, पूरा देश मायूस, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

admin

सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा और लोकसभा सदस्यता रद होने के बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर गरजे, कहा- “पीएम मोदी मेरी स्पीच से डर गए हैं, मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है, मैं माफी नहीं मांगूंगा”, देखें वीडियो

admin

यह है दिसंबर माह के प्रमुख दिवस

admin

Leave a Comment