उत्तराखंड में आज एक दुखद हादसा हुआ। राज्य के चमोली के शिलफाटा गांव के पास एक कार खाई में गिर जाने से 2 शिक्षकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को आदिबद्री के शिलफाटा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 45 वर्षीय उमेद सिंह नेगी निवासी विकासनगर देहरादून एवं 45 वर्षीय हिमांशु निवासी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 36 वर्षीय ललित निवासी हल्द्वानी घायल हो गया।