North Sikkim Zema army truck accident : दुखद हादसा : सेना का ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

North Sikkim Zema army truck accident : दुखद हादसा : सेना का ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक



सिक्किम राज्य में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया। सेना का एक ट्रक जो 20 जवानों को लेकर आ रहा था, पलटने से 16 सैनिकों की दुखद मृत्यु हो गई है। ‌ इस हादसे में 4 जवान घायल भी हुए हैं। हादसे की जानकारी पाकर सेना के हेलीकॉप्टर ने तत्काल राहत बचाव का शुरू कर दिया है। घायल 4 जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार 23 दिसंबर को जय मां उत्तरी सिक्किम में सेना का एक ट्रक एक्सीडेंट हो गया। ‌इस दुखद सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 16 वीरों ने अपनी जान गंवाई है। सेना ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था।

जेमा के रास्ते में, वाहन एक तीव्र मोड़ पर स्लिप होकर नीचे खाई में गिर गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने जान गंवाने वाले जवानों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, “उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।‌जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Related posts

VIDEO PM Modi Delhi Chandrayaan-3 : पीएम मोदी की जनसभा के दौरान तेज धूप में एक शख्स बेहोश होकर गिर पड़ा, प्रधानमंत्री ने तुरंत भाषण रोककर अपने डॉक्टर को भेजा

admin

चमत्कार : आखिरकार राजू श्रीवास्तव ने “जाको राखे साइयां मार सके न कोई” की कहावत सही साबित कर दी, परिजनों और लाखों फैंस के खिले चेहरे

admin

आज शाम 7 बजे तक यह हैं प्रमुख खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment