Uttrakhand: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश , सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश  - Daily Lok Manch
March 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttrakhand: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश , सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश 

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वर्तमान स्थिति है कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। सड़कें भी काफी प्रभावित हुई हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश में बनी आपदा जैसे हालात बन गये हैं। हालातों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी ने प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज आईटी पार्क, देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे निरन्तर जिलाधिकारियों से समन्वय बना कर रखें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से जिलाधिकारी नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून से फोन के माध्यम से वार्ता कर बारिश की स्थिति, सड़कों की स्थिति, विद्युत और पेयजल की उपलब्धता तथा जलभराव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नदियों के जल स्तर पर नियमित निगरानी बनाए रखें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि के कारण यातायात बाधित न हो, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उन्हें शीघ्र खुलवाया जाए। जल भराव की स्थिति में निकासी की उचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नदियों के जल स्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे एवं अन्य संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिये कि राज्य के विभिन्न संवेदनशील इलाकों, अत्यधिक बारिश एवं आपदा ग्रस्त वाले इलाकों को लेकर विशेष नज़र बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने रिस्पांस टाइम कम से कम रखने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्री आनन्द स्वरूप एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

18 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

17 अप्रैल, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Uttarakhand Congress former MLA Ranjeet Das join BJP : बागेश्वर उपचुनाव से पहले पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने बदला पाला, भाजपा की ग्रहण की सदस्यता

admin

Leave a Comment