आज निर्वाचन आयोग ने बिहार में भी चुनाव की तारीखों का किया एलान, इसी महीने 9 मार्च से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

आज निर्वाचन आयोग ने बिहार में भी चुनाव की तारीखों का किया एलान, इसी महीने 9 मार्च से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया



यूपी विधानसभा चुनाव अब खत्म होने के कगार पर है। कल छठे चरण 3 मार्च और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। आज चुनाव आयोग ने बिहार में भी विधान परिषद चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। ‌ यानी यूपी विधानसभा चुनाव जैसे ही खत्म होंगे बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए सियासी घमासान शुरू हो जाएगा। बता दें कि बिहार विधानपरिषद की 24 खाली सीटों के लिए चुनाव होने हैं। अब चुनाव आयोग ने इसके लिए तारीखें तय कर दी हैं। चुनाव आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। इसके मुताहिक अप्रैल में ही बिहार विधानपरिषद चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने जो सूचना जारी की है। उसके मुताबिक बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों पर चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च तक होगी। 17 मार्च तक उम्मीदवारी के पर्चों की जांच होगी और 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद 4 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे। ठीक 3 दिन बाद वोटों की गिनती होगी और बिहार विधान परिषद की खाली 24 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Related posts

Modi Cabinet meeting कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार ने कई बड़े फैसलों पर लगाई मुहर, दीपावली से पहले रेलवे कर्मचारियों और किसानों को मिली सौगात

admin

सीएम केजरीवाल हरिद्वार में आज रोड शुरू कर दिखाएंगे ताकत, कर सकते हैं कोई घोषणा

admin

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण गोयल होंगे निर्वाचन आयोग में तीसरे चुनाव आयुक्त, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

admin

Leave a Comment