(PM Modi shot video viral) : विजयदशमी (दशहरा) पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे। पहले पीएम मोदी ने राज्य के बिलासपुर में एम्स का लोकार्पण किया। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा देखने पहुंचे। इस दौरान जब पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से बिलासपुर से कुल्लू जा रहे थे तब उन्होंने खुद ही हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों को अपने कैमरे में कैद कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 21 सेकंड के वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। 24 घंटे में पीएम मोदी के फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इसके साथ करीब तीन लाख लोगों ने इसे पसंद किया है। 15 हजार लोगों ने कमेंट भी किए हैं, करीब आठ लाख से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर भी किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं भी जाते हैं अपने साथ कैमरा लिए रहते हैं। पीएम मोदी ने पिछले दिनों नामीबिया से लाए गए “चीतों” को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था। उस समय भी पीएम मोदी ने इन चीजों की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की थी। प्रधानमंत्री की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।