Maharashtra CM महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के पद को लेकर मचे घमासान के बीच एकनाथ शिंदे ने कहा- मुझे भाजपा का फैसला मंजूर, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक राष्ट्रीय

Maharashtra CM महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के पद को लेकर मचे घमासान के बीच एकनाथ शिंदे ने कहा- मुझे भाजपा का फैसला मंजूर, देखें वीडियो




महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया। शिंदे ने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है। शिंदे ने कहा, “जब सीएम था, जब लोगों को लगता था कि हमारे बीच का मुख्ममंत्री है। घर हो, मंत्रालय हो, लोग आकर मिलते हैं। मेरी जो पहचान मिली है, वो आपकी वजह से है। मैंने लोकप्रियता के लिए काम नहीं किया, महाराष्ट्र की जनता के लिए काम किया।

https://x.com/EconomicTimes/status/1861770009921687982?t=SvzFTy3lE1lPmVZ3g293iw&s=19



राज्य की बहनें और भाई अब खुश हैं। बहनों ने मेरा साथ दिया और मेरी रक्षा की, अब मैं उनका लाडला भाई हूं, यह पहचान अच्छी है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिंदे के बयान ने सबकी शंका दूर की है। महायुति में कभी भी मतभेद नहीं रहा है। हम मुख्यमंत्री के नाम पर ही जल्द ही फैसला लेंगे।ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद एकनाथ शिंदे ने बताया कि वह गुरुवार को दिल्ली जाएंगे, जहां अमित शाह समेत बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र की नई सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा होगी।सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बाला ठाकरे का सपना पूरा किया। बाला साहेब चाहते थे कि आम कार्यकर्ता सीएम बने, जो पूरा हुआ। शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार के तौर पर मोदी और शाह उनका विकास के लिए हर कदम पर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और शाह का फैसला मान्य होगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो सकी है। एकनाथ शिंदे के आज के बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह पुनः मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन करने की बात कही है।

Related posts

धार्मिक नगरी हरिद्वार में अगले महीने से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

admin

Novel Price भौतिकी के लिए पियरे एगोस्टिनी, फेरेन्क क्रॉस्ज और ऐनी एल’हुइलियर को मिलेगा नोबेल पुरस्कार

admin

23 फरवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment