इस आईएएस ने भ्रष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड, राज्य सरकार को भी नहीं लगी भनक, अभी तक ईडी ने जप्त किए करोड़ों रुपए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

इस आईएएस ने भ्रष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड, राज्य सरकार को भी नहीं लगी भनक, अभी तक ईडी ने जप्त किए करोड़ों रुपए

ऐसे भ्रष्टाचार और घोटालेबाज अफसरों को शर्म भी नहीं आती है । सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह आईएएस महिला अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रही उसके बावजूद राज्य सरकार को इसकी भनक भी नहीं लगी। इससे पहले भी देश में कई भ्रष्टाचार अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं। लेकिन इस महिला अफसर ने सभी के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस अफसर के साथ भ्रष्टाचार में इसके पति समेत कई लोग भी शामिल पाए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय इस महिला अफसर के काले कारनामे देखकर हैरान है। ‌ साथ ही 2 दिनों से यह आईएएस देशभर की मीडिया और सोशल मीडिया पर बेशुमार जमा की गई काली दौलत को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ‌‌ इस आईएएस अधिकारी का नाम है पूजा सिंघल। बता दें कि पूजा सिंघल साल 2000 बैच की झारखंड कैडर की अधिकारी है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी मानी जाती हैं । पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं। पूजा और उसके करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। पूजा के पति अभिषेक झा के रांची स्थित पल्स हॉस्पिटल में ईडी के अधिकारी जांच करने पहुंचे। साथ ही देश के 11 ठिकानों पर सर्च जारी है। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को 25 ठिकानों पर रेड मारी गई। 16 घंटे तक चली इस कार्रवाई में आईएस सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह के रांची हनुमान नगर आवास से 19.31 करोड़ कैश जप्त किए गए। कार्रवाई के दौरान करीब 150 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले । टीम ने पूजा के ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर के घर, दिल्ली में रहने वाले उनके भाई और माता-पिता और सहयोगियों के यहां भी दबिश दी । इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, कोलकाता और दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी हुई। ‌आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े तीन मामले हैं। आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन और मनरेगा घोटाले मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें ज्यादातर छापेमारी झारखंड में हुई है। 2 दिनों से लगातार ईडी अधिकारी आईएएस पूजा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अभी भी कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं। छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद के साथ ही बेनामी संपत्ति के कई कागजात बरामद किए गए। अभी भी इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है। ईडी के अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर गुप्त तरीके से जांच अभियान में जुटे हैं।

Related posts

Arunachal Pradesh Army Cheetah helicopter Crash Mandala hills Two pilots Missing : भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल में क्रैश, हादसे के बाद दोनों पायलट लापता, राहत बचाव जारी

admin

Delhi Budget : आज दिल्ली विधानसभा में आप सरकार का बजट पेश नहीं होगा, सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर लगाए आरोप

admin

Live VIDEO Sikkim Big Avalanche सिक्किम में बड़ा हादसा : चीन की सीमा के पास हिमस्खलन होने से 7 लोगों की मौत, 27 को बचाया गया, 80 लोग दबे, “ऊंची पहाड़ी से बर्फ का तूफानी सैलाब बहा ले गया”, सेना-एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव में जुटी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment