With Mohan Bhagwat On Stage, PM Modi Praises RSS In Nagpur संघ मुख्यालय ने पीएम नरेंद्र मोदी को 11 साल बाद बुला ही लिया, लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख आए एक मंच पर, मंच पर पहली बार खुलकर हंसते हुए दिखाई दिए मोहन भागवत, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

With Mohan Bhagwat On Stage, PM Modi Praises RSS In Nagpur संघ मुख्यालय ने पीएम नरेंद्र मोदी को 11 साल बाद बुला ही लिया, लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख आए एक मंच पर, मंच पर पहली बार खुलकर हंसते हुए दिखाई दिए मोहन भागवत, देखें वीडियो


साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली थी। 11 साल बाद प्रधानमंत्री आज चैत्र नवरात्रि और हिंदू नवसंवत्सर के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय नागपुर पहुंचे । 22 जनवरी साल 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन समारोह में एक साथ दिखाई दिए थे। 15 महीने बाद आज एक बार फिर पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत एक मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री की किसी बात पर संघ प्रमुख मोहन भागवत मंच पर पहली बार इतना खुलकर हंसते हुए दिखाई दिए।


प्रधानमंत्री मोदी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। बतौर प्रधानमंत्री मोदी की यह संघ मुख्यालय का पहला दौरा था। इससे पहले जुलाई 2013 में वह लोकसभा चुनाव के सिलसिले में हुई बैठक में शामिल होने नागपुर आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया । प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेता भी मौजूद थे।


दीक्षाभूमि का दौरा करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर में आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने हेडगेवार जी और गुरुजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। अपने संदेश में उन्होंने स्मृति मंदिर को भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद में गहराई से निहित स्थान बताया, जो राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने कहा कि आरएसएस के दो महान नेताओं की विरासत देश की प्रगति के लिए काम करने वाले स्वयंसेवकों को ऊर्जा देती रहती है। इस यात्रा के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ थे। भागवत ने हेडगेवार स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

बाद में, प्रधानमंत्री नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन किया । प्रधानमंत्रीने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी, जो माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का विस्तार है, जो 2014 से नागपुर में सुपर-स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा स्वयंसेवक समाज के लिए काम करते हैं। यही प्रेरणा है, जिससे स्वयंसेवकों को हमेशा कष्ट सहने की शक्ति मिलती है। इसके बदले में स्वयंसेवक कुछ नहीं चाहते। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा प्रधानमंत्री मोदी एक स्वयंसेवक हैं, वे एक प्रचारक रहे हैं. आज भी उनका जीवन एक प्रचारक जैसा ही है। आज भी जब वे कार्यक्रम में आए, तो हमें उनका वहीं अनुभव और अनुभूति देखने को मिली।

Related posts

8 दिसंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

20 July Panchang Rashifal : 20 जुलाई, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Dwarka Expressway दिल्ली को मिलेगी नई रफ्तार : पीएम मोदी 17 अगस्त को करेंगे 11,000 करोड़ की हाईवे परियोजनाओं और द्वारका एक्सप्रेसवे का लोकार्पण”

admin

Leave a Comment