यूपी बोर्ड का 12वीं का अंग्रेजी पेपर 30 मार्च को परीक्षा से कुछ घंटे पहले लीक हो गया था। इसके बाद योगी सरकार ने 24 जिलों में परीक्षा रद कर दी थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। तभी से एसटीएफ इन आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। आखिरकार एसटीएफ ने पेपर लीक करने के मुख्य आरोपी निर्भय नारायण को गिरफ्तार कर लिया है। इसी को लेकर आज लखनऊ में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 30 मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हुए थे, उसमें कार्रवाई करते हुए अब तक 46 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी निर्भय नारायण ने स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर के मदद से टैंपर करके पैकेट से प्रश्नपत्र निकाले गए फिर उसे सॉल्व करके वापस रखा गया। प्रश्नपत्र को बाहर भी बेचा गया।