फिल्म द केरला स्टोरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने राज्य में बैन कर दिया था। वहीं अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस फिल्म को आज टैक्स फ्री करने जा रही है। भाजपा के नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था। वहीं, पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है। इस फिल्म को लेकर लगातार राजनीति बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है।
