आज 22 जनवरी है। यह तारीख इसलिए महत्वपूर्ण है कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों निर्वाचन आयोग ने आज (शनिवार) तक चुनावी रैलियों जनसभाओं पर रोक लगा रखी है। आज एक बार फिर निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों पर चल रहे प्रतिबंध पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाने जा रहा है।
आयोग शनिवार को एक बैठक कर यह तय करेगा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रैलियों और रोड शो पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहना चाहिए या नहीं। राजनीतिक दलों के नेताओं की आज निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण फैसले को लेकर निगाहें लगी हुई है। बता दें कि आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड और बाइक शो और इसी तरह के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। आयोग ने 15 जनवरी को प्रतिबंध को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया था, जिसकी आज मियाद खत्म हो रही है।