अहमदाबाद में विमान हादसे को देशवासी भूल भी नहीं थे कि आज सुबह फिर गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 5 की मौत, हादसे के बाद लगी भीषण आग, राहत बचाव जारी, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 7, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

अहमदाबाद में विमान हादसे को देशवासी भूल भी नहीं थे कि आज सुबह फिर गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 5 की मौत, हादसे के बाद लगी भीषण आग, राहत बचाव जारी, वीडियो

तीन दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा इतना भयानक और डरावना था कि पूरे देशवासी यही प्रार्थना कर रहे थे कि निकट भविष्य में अब कोई हवाई दुर्घटना न हो। लेकिन आज एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया है। यह हादसा चार धाम यात्रा मार्ग पर हुआ है। इस मार्ग पर पिछले महीने भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी।

अब आइए जानते हैं आज सुबह उत्तराखंड के गौरीकुंड में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बारे में। हेलीकॉप्टर गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ धाम जा रहा था। ‌केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ जा रहा था। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि खराब मौसम के चलते हादसा हुआ। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में भयंकर आग लग गई। 

हेलीकॉप्टर में सवार लोगों के नाम

  • श्रद्धा राजकुमार जायसवाल ( 35 साल) महाराष्ट्र
  • राशि ( 2 साल) महाराष्ट्र
  • राजकुमार सुरेश जायसवाल ( 41 साल) गुजरात
  • विक्रम रावत बीकेटीसी कर्मचारी उत्तराखंड
  • विनोद देवी (66 साल) उत्तर प्रदेश
  • तुष्टि सिंह (19 साल) उत्तर प्रदेश
  • कैप्टन राजवीर सिंह चौहान (पायलट) दौसा राजस्थान

गौरीकुंड से भी रेस्क्यू टीम को भेजा जा रहा है। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है। हेलिकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ जा रहा था। इस हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया कम विजिबलिटी और खराब मौसम को हादसे की वजह बताई जा रही है। घटना की सूचना घास काटने वाली महिलाओं ने धुंआ देखने के बाद दी।

इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। चारधाम यात्रा के दौरान यात्री परेशानी से बचने और चढ़ाई न करने के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग करते हैं। हाल के दिनों में केदारनाथ में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों एक हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले उड़ान भरने से पहले ही एक और हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। 

गौरीकुंड के पास हुए इस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। 

यहां आपको बता दें कि उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बरेली की रहने वाली मां-बेटी भी थीं। हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था।

Related posts

नवरात्रि पर्व पर भी मिलावटखोरों ने जिंदगी से किया खिलवाड़, कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार, मुख्यमंत्री अस्पताल में मरीजों का हाल-चाल लेने पहुंचे, प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप

admin

BJP meri Mati Mera Desh : उत्तराखंड में भाजपा शहीदों के सम्मान में “मेरी माटी मेरा देश” चलाएगी अभियान, 9 अगस्त से होगी शुरुआत

admin

10 जनवरी, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment