केंद्र सरकार ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड का किया एलान, "तुलसीदास जूनियर" सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, इस अभिनेता को निधन के बाद मिली सफलता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड का किया एलान, “तुलसीदास जूनियर” सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, इस अभिनेता को निधन के बाद मिली सफलता

(National Film 🎥 award) : राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर आज हमारे बीच में नहीं हैं। साल 1985 में पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर ने बेटे राजीव कपूर को लेकर फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” बनाई थी। यह फिल्म जबरदस्त सुपरहिट हुई थी। राम तेरी गंगा मैली की सफलता के बाद राजीव कपूर स्टार की श्रेणी में आ खड़े हुए। लेकिन बाद में उनकी अधिकांश फिल्में फ्लॉप गई। आखिरकार राजीव कपूर की फिल्म को सफलता उनके निधन के बाद मिली। साल 2021 में राजीव कपूर का निधन हो गया था। ‌ शुक्रवार शाम को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की गई। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली से एक बयान जारी कर कहा कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन को ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए और सूर्या को ‘सोरारई पोटरु’ के लिए मिला है ।

best film Tulsidas junior

वहीं बेस्ट हिंदी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ रही। तुलसीदास जूनियर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक 13 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है। एक लड़का जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। इस फिल्म का निर्देशन मृदुल गुप्ता ने किया है। फिल्म में संजय दत्त, राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव ने लीड रोल प्ले किया है। ‘तुलसीदास जूनियर’ राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है। बता दें कि राज कपूर के सबसे छोटे बेटे दिवंगत राजीव कपूर ने 1983 में फिल्म ‘एक जान है हम’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और फिर राम तेरी गंगा मैली, आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस, जैसी कुछ जानी मानी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। ऐसे में ‘तुलसीदास जूनियर’ जो 23 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, वो फरवरी 2021 में दुनिया को अलविदा कहने वाले राजीव कपूर के निधन के बाद की आखिरी फिल्म है, जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग देखने मिलेगी।

Best actor Ajay Devgan, Surya

Related posts

लोगों पर महंगाई की मार : हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी बारिश से हुई भारी तबाही के बीच सीएम सुखविंदर ने फिर बढ़ाए डीजल के दाम, नई कीमतें रात 12 बजे से होंगी लागू

admin

Namibia MP National kuno Park Female Leopard dies : नामीबिया से लाई गई मादा चीता की कूनो नेशनल पार्क में मौत

admin

Video मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी : पूरा उत्तर भारत शीतलहर-कोहरे से बेहाल, दिल्ली-एनसीआर में दिन में भी सड़कों पर छाया घना अंधेरा, यातायात प्रभावित, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment