Car Waterfall rolled down VIDEO : वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए दंपति की कार ऊंचाई से लुढ़क कर गहरे कुंड में समा गई, बेटी को बचाने के लिए पिता ने लगा दी छलांग, घटनास्थल पर मौजूद लोग भी कूदे - Daily Lok Manch Madhya Pradesh Indore Car Kund Waterfall Fall Down Horrific Deep Pool picnic Father Daughter
January 22, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Car Waterfall rolled down VIDEO : वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए दंपति की कार ऊंचाई से लुढ़क कर गहरे कुंड में समा गई, बेटी को बचाने के लिए पिता ने लगा दी छलांग, घटनास्थल पर मौजूद लोग भी कूदे

देश के सबसे अच्छे शहरों में शुमार मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसी घटना हुई जो कार सवारों को अलर्ट रहने का संदेश दे गई। इंदौर से कुछ दूर पर स्थित है वाटरफॉल पर एकदम दंपति अपनी बेटी के साथ कार में सवार होकर पिकनिक मनाने आए थे। लेकिन कुंड के पास पिता ने अपनी कार खड़ी कर दी और हैंडब्रेक लगाना भूल गए। यही पिता की गलती भारी पड़ गई। हालांकि आसपास के लोगों के सचेत रहने से बड़ा हादसा होने से बच गया। आइए आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम क्या है। इस हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक इंदौर के सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किमी अंदर लोधिया कुंड में हुआ। दंपति अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता ने कार को वहीं कुंड के किनारे ही खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाए बगैर पत्नी के साथ नीचे उतर गए। 12 साल की बेटी अकेली कार में थी । बिना हैंडब्रेक के खड़ी कार अचानक फिसलन के कारण कुंड की ओर फिसलने लगी और देखते ही देखते कार कुंड में बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी। कार को लुढ़कने से रोकने और बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए।

हादसे के दौरान यहां जमकर चीख पुकार मच गई। यहां आए लोगों को बचाने के लिए बच्ची की मां गुहार लगाने लगी। कार के कुंड में गिरने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुंड में कूद गया। यह देखकर पत्नी चिल्लाकर लोगों से मदद मांगने लगी। घटना स्थल पर मौजूद सुमित मैथ्यू ने बताया कि कई लोग तुरंत कूदकर गए और गेट खोलकर बच्ची को बाहर निकाला। उनके अनुसार, पिता-पुत्री दोनों को गंभीर चोट नहीं आई हैं। इस खौफनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार ऊंचाई से पानी में गिरती हुई दिखाई दे रही है।

Related posts

Uttarakhand heavy Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर, नेशनल हाईवे से लेकर कई सड़क मार्ग बंद, पहाड़ों पर भारी नुकसान

admin

इस बार भाजपा के स्थापना दिवस पर अलग नजारा दिखाई देगा, कार्यकर्ताओं को दिए गए खास निर्देश

admin

Uttarakhand Pithoragarh Car Accident VIDEO दर्दनाक हादसा : उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी जीप गहरी खाई में पलटी, 9 की मौत, सभी लोग दर्शन करने जा रहे थे, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment