Team India Squad Ireland T20 Series : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम इंडिया का बनाया गया कप्तान, कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया रेस्ट - Daily Lok Manch T20 Series Jasprit Bumrah Captain
July 5, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Team India Squad Ireland T20 Series : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम इंडिया का बनाया गया कप्तान, कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया रेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। बुमराह काफी समय से अपनी पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर थे। उनकी वापसी बहुत ही धमाकेदार हुई है। सोमवार 31 जुलाई को बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है। जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

इस दौरे के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. उन्हें अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए रेस्ट दिया गया है।जसप्रीत बुमराह अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह श्रंखला 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी। बुमराह का पीठ की चोट के लिए न्यूजीलैंड में ऑपरेशन किया गया था और वह पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर थे।

Related posts

PM modi 3 days visit Gujarat : प्रधानमंत्री 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर रहेंगे, कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

admin

(सौगात) : जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा होगा, पीएम मोदी आज रखेंगे आधारशिला

admin

नाटकीय ढंग से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पहले फ्लाइट से उतारा फिर पुलिस गिरफ्तार करके ले गई, पार्टी के नेताओं ने एयरपोर्ट पर ही मोदी सरकार के खिलाफ किया हंगामा, देखें वीडियो


admin

Leave a Comment