कुलभास्कर पीजी कॉलेज में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में शिक्षकों और बच्चों की जांच की गई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश हेल्थ

कुलभास्कर पीजी कॉलेज में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में शिक्षकों और बच्चों की जांच की गई


प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत आज प्रयागराज के कुलभास्कर आश्रम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ अर्चना सिन्हा और महाविद्यालय की मिशन शक्ति कार्यक्रम के समन्वयक डॉ आभा त्रिपाठी की देखरेख में किया गया। इस शिविर में शहर के अस्पताल वात्सल्य की निदेशिका और प्रसिद्ध प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्तिका अग्रवाल की टीम ने कई बच्चों और महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । इस मौके डॉ कीर्ति अग्रवाल ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा दी। स्वास्थ शिविर में महाविद्यालय मिशन शक्ति टीम में डॉ कविता श्रीवास्तव, डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी, आदेश वर्मा, डॉक्टर मनीष सिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय की मिशन शक्ति टीम के सभी शिक्षक सदस्य, लोकेश सिंह, प्रशांत, प्रवीण, विनोद, अनिल आदि की विशेष सहभागिता रही। बता दें कि मिशन शक्ति तृतीय चरण का कार्यक्रम 21 अगस्त से दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक प्रस्तावित था । लेकिन शुक्रवार को महाविद्यालय मिशन शक्ति टीम के द्वारा समापन की घोषणा की गई।

Related posts

यूपी में बसपा ने भी अपने 53 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, देखिए किसको कहां से मिला टिकट

admin


यूपी में सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुलडोजर, पल भर में हुआ खंडहर में तब्दील, सीएम योगी पर दिया था विवादित बयान

admin

मस्जिदों में लाउडस्पीकर और शोभायात्रा निकालने को लेकर सीएम योगी ने दिया बड़ा फैसला

admin

Leave a Comment