ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान और टीम इंडिया के बीच होने वाली भिड़ंत की भारत और पाकिस्तान के खेल प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। एक बार फिर दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत होने जा रही है। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में दोपहर 1.30 बजे खेलने उतरेंगी तो करीब 1 लाख दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी (MCG) स्टेडियम में 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कभी मुकाबला नहीं देखने को मिला। मेलबोर्न में मौसम भी खराब बना हुआ है। शनिवार को यहां भारी बारिश हुई थी ।