गौतम अडानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में जांच कमेटी की गठित, यह छह सदस्य दो महीने में देंगे रिपोर्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

गौतम अडानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में जांच कमेटी की गठित, यह छह सदस्य दो महीने में देंगे रिपोर्ट

देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में गौतम अडानी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच करने के लिए एक 6 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है। इसके साथ ही सेबी (SEBI) को गड़बड़ी जांच जारी रखने का भी आदेश दिया है। केंद्र सरकार ने समिति बनाने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। हालांकि कोर्ट ने केंद्र के प्रस्ताव को नकार दिया और अब खुद 6 सदस्यों वाली समिति गठित की। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी समूह ने ट्वीट करते हुए कहा-माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करता है। यह समयबद्ध तरीके से अंतिम रूप लाएगा। सत्य की जीत होगी। सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी में रिटायर्ड जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे। उनके साथ इस कमेटी में जस्टिस ओपी भट, जस्टिस जेपी देवदत्त, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया। इस कमेटी को मामले की जांच सौंपने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी को भी स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट तलब की है। सेबी को 2 महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी, जिसमें बताना होगा कि क्या इस केस में सेबी के नियमों की धारा 19 का उल्लंघन हुआ है।

Related posts

US President Oath Ceremony: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे, ट्रंप के पहले भाषण को लेकर दुनिया भर में हलचल

admin

गुस्साए हाथी ने पूर्व सीएम को सड़क पर दौड़ाया, “चट्टान पर चढ़कर बचाई जान”, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा, देखें वीडियो

admin

Mocha Biggest Cyclone चक्रवात : अब देश में तेजी से बढ़ रहा “मोचा” तूफान, दिल्ली से लेकर मुंबई तक बदलेगा मौसम, उड़ीसा-बंगाल में हाई अलर्ट

admin

Leave a Comment