धार्मिक नगरी हरिद्वार में आज अद्भुत और आलौकिक नजारा देखने को मिला । हर की पैड़ी पर हजारों की संख्या में शिव भक्त गंगा में स्नान कर रहे थे उसी दौरान हेलीकॉप्टर से धामी सरकार की ओर से पुष्प वर्षा हो रही थी, इसे देखकर हर की पैड़ी पर मौजूद हजारों शिवभक्त भाव विभोर हो गए। बता दें कि 14 जुलाई से सावन महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जो 26 जुलाई तक चलेगी। हरिद्वार हर की पैड़ी पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत आदि स्थानों से कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। इस बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। दो दिन पहले बुधवार को सीएम धामी स्वयं हरिद्वार तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शिव भक्तों के चरण धोकर उनका स्वागत किया था। आज सीएम धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। कांवड़ यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा करने का यह क्रम बैरागी कैंप, शंकराचार्य चौक, हरकी पैड़ी तथा अपर रोड तक संचालित किया गया। पुष्प वर्षा के समय का यह अलौकिक दृश्य देखने लायक था। कांवड़ यात्री अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख भाव विभोर हो रहे थे और सरकार की ओर से किए जा रहे अभिनन्दन की प्रशंसा कर रहे थे। हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।