सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस अभी बुरे दौर में, हमारा भी टाइम आएगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 26, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस अभी बुरे दौर में, हमारा भी टाइम आएगा

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय नवसंकल्प चिंतन शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में कांग्रेस ने आगे की रणनीति के लिए मंथन किया । पार्टी ने एक परिवार एक टिकट (वन फैमिली-वन टिकट), संगठन में युवाओं को आरक्षण, देशभर में पदयात्रा निकालने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए । पार्टी के नेताओं ने विशेष तौर पर 2 साल बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नए अंदाज में सियासी मैदान में उतरने का एलान किया। शिविर में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी ने संबोधित किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेगी। चिंतन शिविर के जरिए कांग्रेस को और मजबूत करने की कोशिश की जाएगी। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस अभी बुरे दौर से गुजर रही है। इससे हम उबरेंगे और निकलेंगे। हमारा अच्छा वक्त आएगा। हम एक बार फिर सत्ता में लौटेंगे, जनजागरण अभियान में लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस 2024 लोकसभा चुनाव की तरफ है। चिंतन शिविर में चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा की गई। सोनिया ने कहा कि कांग्रेस 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से ‘कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करेंगे। इसमें सभी युवा और हम सब शामिल होंगे। वहीं राहुल गांधी ने चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हम फिर जनता के बीच जाएंगे, उससे अपने रिश्ते मजबूत करेंगे, यह पसीना बहाने से होगा । राहुल ने कहा कि वे डिप्रेशन में न जाएं, क्योंकि लड़ाई लंबी है ।

Related posts

𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗶𝗻 𝗡𝗮𝗴𝗽𝘂𝗿 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी 132 रनों से हराया, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा रहे जीत के नायक

admin

14 महीने बाद दिल्ली में किसानों ने खत्म किया आंदोलन, लौटने लगे अपने घरों की ओर

admin

यूजीसी ने देश में 21 विश्वविद्यालयों को “अवैध” घोषित कर यहां की डिग्री को फर्जी करार दिया, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment