कल रात में शूटिंग की, आज सुबह दीपेश भान का अचानक हुआ निधन, मलखान सिंह का किरदार निभाकर हुए थे फेमस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

कल रात में शूटिंग की, आज सुबह दीपेश भान का अचानक हुआ निधन, मलखान सिंह का किरदार निभाकर हुए थे फेमस

(comedy actor Dipesh Bhan passes away) : पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और टीवी जगत से युवा कलाकारों के आकस्मिक निधन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ समय पहले सिद्धार्थ शुक्ला उसके बाद बॉलीवुड सिंगर केके के आकस्मिक निधन से अभी प्रशंसक उभर भी नहीं पाए थे कि अचानक आज एक और धारावाहिक के हास्य अभिनेता के असमय के निधन से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले युवा कलाकार दीपेश भान ने 41 साल की आयु में आज मुंबई में दुनिया को अलविदा कह दिया। ‌‌

Bhabhi ji Ghar per Hain Tika, malkhan

दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, उनकी नाक से खून बह रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार देर रात उन्होंने अपने शो की शूटिंग भी की थी। दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद दीपेश साल 2005 में मुंबई आ गए थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे। दीपेश भान को मलखान के अपने मजेदार किरदार के लिए जाना जाता था। उन्होंने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के अलावा ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’ समेत ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शो में काम किया था। दीपेश भान के निधन पर टीवी जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

Related posts

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Bharat jodo Yatra Jammu Kashmir Finale : श्रीनगर में आज भारत जोड़ो यात्रा का औपचारिक समापन, कांग्रेस इन विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ दिखाएगी ताकत, घाटी का मौसम बेहद खराब, बर्फबारी भी हो रही

admin

सर्दियों के मौसम में सैलानियों को लुभा रहा शिमला का लक्कड़ बाजार, आइस स्केटिंग करने के लिए उमड़ी भारी भीड़

admin

Leave a Comment