भाजपा के साथ दोस्ती आगे न बढ़ने पर शिवपाल ने कहा, 'मैं तो आजम के साथ था और रहूंगा' - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

भाजपा के साथ दोस्ती आगे न बढ़ने पर शिवपाल ने कहा, ‘मैं तो आजम के साथ था और रहूंगा’


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव की भाजपा में जाने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गईं हैं। ‌कुछ दिनों पहले तक चर्चाएं थी कि शिवपाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन भाजपा और शिवपाल यादव के बीच बात नहीं बन पाई। अब शिवपाल सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक और अखिलेश यादव से नाराज चल रहे आजम खान के साथ अपनी सियासी पारी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने सीतापुर पहुंच कर आजम खान से मुलाकात भी की थी। ‌ तभी से दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ गई हैं। अब एक बार फिर से शिवपाल ने आजम खान को लेकर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस ट्वीट में यादव ने लिखा है कि अच्छी और ईमानदार सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है! मैं आपके साथ था, हूं और रहूंगा। आगे की सियासी पारी के लिए शिवपाल यादव ने आजम खान को लेकर किए गए ट्वीट से संकेत दे दिया है। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव और जेल से छूटने के बाद आजम खान नया राजनीतिक दल बना सकते हैं।

Related posts

अब एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर भिड़े

admin

नहीं पटा सौदा: कांग्रेस की उम्मीदों को बड़ा झटका, सोनिया गांधी की दहलीज पर आकर लौट गए पीके

admin

यूपी में कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

admin

Leave a Comment