(Gujarat assembly election shedule release) शेड्यूल जारी, निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव का किया एलान, इन तारीखों को डाले जाएंगे वोट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

(Gujarat assembly election shedule release) शेड्यूल जारी, निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव का किया एलान, इन तारीखों को डाले जाएंगे वोट

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया गया है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान एक साथ होना था। लेकिन निर्वाचन आयोग ने करीब 10 दिनों बाद गुजरात चुनाव की तारीखें घोषित की हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। अगले महीने 1 और 5 दिसंबर को गुजरात में वोटिंग होगी। वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। ‌



बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की सीधे ही प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। बता दें कि पिछले 27 सालों से भारतीय जनता पार्टी गुजरात की सत्ता पर काबिज है।
गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 2017 में यहां दो चरणों में मतदान हुआ था। तब बीजेपी ने इनमें से 99 पर जीत हासिल की थी। तब कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देते हुए 77 सीटें जीती थीं। अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं। बीजेपी को इस चुनाव में 50% और कांग्रेस को 42% वोट हासिल किया था। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी कल अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का एलान करेगी। अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर होंगे। वे यहां पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करेंगे। 3 नवंबर की शाम तक गुजरात के लोगों से पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए सुझाव और‌ नाम मांगे गए थे। कल केजरीवाल नाम का औपचारिक एलान करेंगे। 1995 से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज है।

Related posts

Corona virus WHO : आखिरकार आ गई राहत भरी खबर : खत्म हो गया कोरोना वायरस ! डब्ल्यूएचओ ने किया एलान- अब कोविड-19 ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं

admin

Namibia MP National kuno Park Female Leopard dies : नामीबिया से लाई गई मादा चीता की कूनो नेशनल पार्क में मौत

admin

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया पहला बड़ा फैसला, श्रमिकों को दिया तोहफा

admin

Leave a Comment