छंटनी का दौर जारी : टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने अचानक भारत में तीन में से दो ऑफिस किए बंद, अब कंपनी के कर्मचारी घर से करेंगे काम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 11, 2023
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

छंटनी का दौर जारी : टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने अचानक भारत में तीन में से दो ऑफिस किए बंद, अब कंपनी के कर्मचारी घर से करेंगे काम

टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने अचानक भारत में 3 में से 2 ऑफिस बंद कर दिए हैं। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई के अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं। हालांकि ट्विटर भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलूरु स्थित अपने ऑफिस से परिचालन जारी रखेगी। इससे पहले गुरुवार देर रात गूगल इंडिया (Google India) ने अलग-अलग डिपॉर्टमेंट से 453 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2022 में ट्विटर ने अपनी भारतीय वर्कफोर्स में से 90 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। ब्लूमबर्ग न्यूज ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें बताया गया कि जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो उन्हें घर भेज दिया गया। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की इंडियन टीम में अब केवल 3 एम्प्लॉई बचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की इंडिया टीम में जो 3 कर्मचारी बचे हैं, उनमें से एक कंट्री लीड है। अन्य दो में से एक के पास नॉर्थ एंड ईस्ट और एक के पास साउथ एंड वेस्ट रीजन की जिम्मेदारी है। ये सभी वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे। वहीं, बेंगलुरु ऑफिस में वे कर्मचारी काम करेंगे जो सीधे अमेरिका ऑफिस में रिपोर्ट करते हैं और इंडिया टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि कुछ महीने पहले भी एलन मस्क ने भारत समेत दुनिया के तमाम देशों से ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी।

Related posts

Team India Squad Ireland T20 Series : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम इंडिया का बनाया गया कप्तान, कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया रेस्ट

admin

VIDEO जश्न का जनसैलाब : फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा अर्जेंटीना ही सड़कों पर खुशियां मनाने उतर आया, पहली बार दिखाई दी ऐसी भीड़, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment