Uttrakhand: कोटद्वार में बारिश से मालन नदी पर पुल टूटने पर ऋतु खंडूरी का भड़का गुस्सा, राज्य सरकार ने जांच के दिए निर्देश - Daily Lok Manch 
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttrakhand: कोटद्वार में बारिश से मालन नदी पर पुल टूटने पर ऋतु खंडूरी का भड़का गुस्सा, राज्य सरकार ने जांच के दिए निर्देश

पिछले दिनों कोटद्वार के मालन नदी पर बना पुल भारी बारिश के बाद टूट गया था। शुक्रवार को मौके पर पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का गुस्सा फूट पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी की गहरी नाराजगी के बाद धामी सरकार ने मामले के जांच के आदेश जारी किए हैं। ‌ प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने बताया कि उन्होंने विभागाध्यक्ष को कोटद्वार और हरिद्वार में पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारणों की गहन जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। बता दें कि कोटद्वार से विधायक भूषण का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पुल का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा से फोन पर बात करते हुए घटना पर रोष प्रकट कर रही हैं। ऋतु खंडूरी भूषण ने सचिव से कहा कि वह पुलों की मरम्मत के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिलाधिकारी को लगातार एक साल से चिट्ठी लिख रही हैं, हर बैठक में इस ओर ध्यान दिला रही हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुल के टूटने से उनके क्षेत्र की आधी जनसंख्या का संपर्क टूट गया है और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। बता दें कि लगातार बारिश के बाद कोटद्वार में भी बुरे हालात हैं। विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी कोटद्वार में ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। शनिवार को ऋतु खंडूरी ने ट्वीट करते हुए बताया, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में हो रही भारी बारिश पर नजर बनाए रखी है। मैं अधिकारियों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहते हुए हालात की समीक्षा कर रही हूं। प्रशासन को भी प्रभावित सभी लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है साथ ही संबंधित अधिकारियों को कोटद्वार के हर क्षेत्र में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने एवं प्रशासन को क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। ऋतु खंडूरी भूषण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता भुवन चंद्र खंडूरी की पुत्री हैं। पौड़ी जिले के कोटद्वार में गुरुवार को भारी बारिश के दौरान मालन नदी पर बना 325 मीटर लंबा पुल बीच से टूट गया था। इस दौरान पुल से गुजर रहे तीन लोगों में से एक नदी में बह गया था जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

Related posts

7 सितंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

20 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Mumbai Airport Plane Crash : बड़ा हादसा : छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  विमान क्रैश होकर सीधे दो टुकड़ों में बंटा, प्लेन में 8 यात्री सवार, रेस्क्यू जारी

admin

Leave a Comment