उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह इंडियन आइडल 13वें सीजन के विजेता ऋषि सिंह बन गए हैं, जबकि देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनर अप रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषि सिंह को बधाई दी है। फाइनल में पहुंचे सभी कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी के लिए एकदम टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, ऋषि सिंह ने सभी को मात देते हुए ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।13 का विनर बनने के बाद Rishi Singh की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऋषि को ट्रॉफी के अलावा 25 लाख कैश प्राइज और एक चमचमाती मारुति सुजुकी SUV कार गिफ्ट में मिली है। इतना ही नहीं, इसके अलावा सिंगर को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल चुका है। 13 के ग्रैंड फिनाले के आखिरी पड़ाव में जनता की लाइव वोटिंग के जरिए विनर चुना गया। वहीं देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनअप रहीं और चिराग कोतवाल सेकंड पायदान पर रहे। देबोस्मिता और चिराग को एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपए का चेक मिला है। इसके अलावा तीसरे और चौथे उपविजेता बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह को तीन-तीन लाख रुपये का चेक दिया गया। सभी 6 फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपये का चेक और गिफ्ट हैम्पर भी दिया गया।