नए साल में राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने का एलान किया था। इसी कड़ी में बुधवार 27 दिसंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक जिले में संकल्प पत्र का पहला वादा पूरा कर दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 1 जनवरी से राजस्थान में गैस सिलेंडर 450 रुपए करने का एलान किया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान में वादा किया था कि उज्जवला के तहत आने वाले लोगों को गैस सिलेंडर 450 रुपए का मिलेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की है।
बीजेपी राजस्थान ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान गैस की कीमतें कम करने का एलान किया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस ऐलान से फायदा उज्ज्वला योजना से जुड़े लोग हासिल कर सकेंगे। पहले सिलेंडर की कीमत 500 रुपये थी। भाजपा सरकार ने कीमतों में 50 रुपये की कटौती की है।