यूपी में सिपाही भर्ती के लिए सीएम योगी ने आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का किया एलान, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent

यूपी में सिपाही भर्ती के लिए सीएम योगी ने आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का किया एलान, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा है कि इस साल की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष को बढ़ाकर 25 वर्ष किया जाए। बता दें कि यूपी सरकार ने 23 दिसंबर को पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था । सिपाही के 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का इंतजार था। इसमें से अनारक्षित के लिए 24,102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं। नोटिफिकेशन में महिलाओं के लिए आरक्षण भी निर्धारित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दिए गए क्षैतिज आरक्षण में दी गयी जानकारी के तहत सम्पूर्ण पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में अन्य जातियों के लिए छूट दी गई है, लेकिन समान वर्ग के कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की छूट नहीं थी। 2018 से उम्मीदवार तैयारी में जुटे हुए थे। 2018 के बाद अब पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसको लेकर अभ्यर्थियों की मांग थी कि सरकार को सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 23 साल से उम्र बढ़ाकर 25 या 26 कर देनी चाहिए।

Related posts

29 फरवरी, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

7 जनवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Gazipur court Gangster Mukhtar Ansari Punishment : माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर कोर्ट ने 10 साल की सुनाई सजा, छोटे भाई अफजाल अंसारी पर भी कुछ देर में आएगा फैसला, जा सकती है सांसदी

admin

Leave a Comment