मिली राहत: दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
Recent मौसम राष्ट्रीय

मिली राहत: दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बने रहने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 जून से 24 जून तक क्षेत्र में लगातार बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार बने हुए हैं। 18 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जबकि 19 जून को येलो अलर्ट जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक अगर आज बुधवार के मौसम की बात करें तो ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ-साथ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा कि आज भी तेज हवा चलना आंधी तूफान आना और बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 19 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दिन भी शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, 20 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है। शाम और रात के समय तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 21 जून को तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन हल्की बारिश और गरज के साथ बादलों की मौजूदगी से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दिन “बहुत हल्की से हल्की वर्षा” के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

आईएमडी ने कहा कि 22 जून को आसमान आम तौर पर बादलों से घिरा रहेगा और मध्यम वर्षा की संभावना है। शाम व रात के समय फिर से बिजली के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 जून को तापमान में गिरावट के साथ 35 डिग्री अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम तापमान रह सकता है। गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहेगी। 24 जून को मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दिन भी हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और तेज हवाओं की आशंका है। तापमान सामान्य से कम बना रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

लगातार बारिश और आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। एनसीआर में मानसून पूर्व की बारिश ने दस्तक दे दी है और मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। तापमान में गिरावट से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां भी हो रही है

Related posts

BJP 43 Foundation day भाजपा का स्थापना दिवस : अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हनुमानजी का उदाहरण देते हुए कहा-भ्रष्टाचार और बुराइयों के लिए अगर कठोर होना पड़े तो पीछे मत हटो

admin

Uttarakhand मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक ली, पांच लोगों की सीधी समस्या भी सुनी, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

admin

Leave a Comment