जयपुर में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा 'मैं भी हिंदू हूं' लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं' - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

जयपुर में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा ‘मैं भी हिंदू हूं’ लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं’

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस की  राष्ट्रीय रैली हुई । रैली में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा। इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दो शब्दों का एक मतलब नहीं हाे सकता। हर शब्द का अलग मतलब होता है। देश की राजनीति में आज दो शब्दों के मतलब अलग हैं। एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी। ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है। मैं हिदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी थे। उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए, फिर भी हिंदू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्य रहा। पूरी जिंदगी वो सच को ढूंढने में निकाल देता है। जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा। हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज अगर इस देश में दुख है दर्द है तो ये काम हिन्दुत्ववादियों ने किया है। हिन्दुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए। राहुल ने कहा कि हिन्दुत्ववादी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं, सत्य से इन्हें मतलब नहीं है। राहुल ने कहा कि 2014 से इस देश में हिन्दुत्ववादियों का राज है, हिन्दुओं का नहीं, उन्होंने कहा कि हमें एक बार हिन्दुत्ववादियों को बाहर निकालना है और हिन्दुओं का राज लाना है। हिन्दू कौन जो सबके गले लगता है, हिन्दू कौन जो किसी से नहीं डरता है? हिंदू कौन जो हर धर्म पढ़ता है वो है हिंदू। इस मौके राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरा देश चार-पांच उद्योगपतियों के हाथ में है। हर संस्थान एक संगठन के हाथ में है। मंत्रियों के ऑफिस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओएसडी हैं। देश को जनता नहीं चला रही है, तीन-चार पूंजीपति चला रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री उनके काम कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई की लड़ाई में लोगों की आवाज बनने का भरोसा दिया और कहा कि महंगाई सिर्फ आपकी लड़ाई नहीं है, ये मेरी लड़ाई है, ये मेरे भाई राहुल गांधी की लड़ाई है, ये सोनिया गांधी की लड़ाई है. ये मंच पर बैठे हर एक कांग्रेसी की लड़ाई है। रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आप इस रैली में इसलिए आए हैं क्योंकि महंगाई की वजह से आपका जीना मुश्किल हो गया है। आप यहां इसलिए आए हैं क्योंकि रसोई का सिलेंडर 1000 का हो गया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जो सरकार केंद्र मैं हैं वो जनता की भलाई नहीं चाहती है। हमारे पर्यटक प्रधानमंत्री अपने आवास से 10 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं जा पाए लेकिन पुरी दुनिया घूम आए। राष्ट्रीय रैली में शामिल होने पहुंचीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाषण नहीं दिया। ‌इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम कांग्रेस मंत्री, विधायक  मौजूद रहे। 

Related posts

भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी को ब्रिटेन हाईकोर्ट से बड़ा झटका, प्रत्यर्पण फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नहीं कर सकेगा अपील

admin

अहमदाबाद में आज भाजपा विधायक दल की बैठक, भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगेगी आधिकारिक मुहर

admin

यूपी में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, देखिए किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment