पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 25 नवंबर को कर्नाटक के बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गये थे। पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी तेजस जेट के मैन्युफैक्चरिंग हब का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भी भरी। इस दौरान पीएम पायलट की ड्रेस में नजर आए। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह तेजस में बैठे नजर आ रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने तेजस जेट के उत्पादन सहित HAL की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा की। बता दें, तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट विमान है जो किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। यह एक सीट वाला लड़ाकू विमान है। इसका दो सीटों वाला वर्जन भी तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल नए पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। दो सीटों वाले तेजस में एक सीट पर ट्रेनी पायलट और दूसरी सीट पर उसका इंस्ट्रक्टर बैठता है। पीएम मोदी जिस विमान में सवार हुए वह दो सीटों वाला है। इस विमान को पायलट उड़ा रहा था।

Related posts

(World famous magician OP Sharma passes away) : खत्म हुआ जादूगरी का अध्याय : देश-विदेश में मशहूर जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, आखिरी प्रोग्राम में कहा था-“मैं रहूं न रहूं शो चलता रहेगा”

admin

Supreme court app launch 2.O : सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल ऐप 2.0 लॉन्च किया, अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड और अदालती कार्यवाही आसानी से मिलेगी देखने को

admin

19 अक्टूबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment