पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 23, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 25 नवंबर को कर्नाटक के बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गये थे। पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी तेजस जेट के मैन्युफैक्चरिंग हब का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भी भरी। इस दौरान पीएम पायलट की ड्रेस में नजर आए। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह तेजस में बैठे नजर आ रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने तेजस जेट के उत्पादन सहित HAL की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा की। बता दें, तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट विमान है जो किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। यह एक सीट वाला लड़ाकू विमान है। इसका दो सीटों वाला वर्जन भी तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल नए पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। दो सीटों वाले तेजस में एक सीट पर ट्रेनी पायलट और दूसरी सीट पर उसका इंस्ट्रक्टर बैठता है। पीएम मोदी जिस विमान में सवार हुए वह दो सीटों वाला है। इस विमान को पायलट उड़ा रहा था।

Related posts

12वीं से लेकर स्नातक के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, आवेदन शुरू

admin

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आंदोलन कर रहे तीनों पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट नौकरी पर लौटे

admin

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की जारी की पहली लिस्ट, 39 नामों का किया एलान 

admin

Leave a Comment