यह भी पढ़ें 👇🏼
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी के स्थानीय समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने इमरान खान के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने भी ट्वीट किया कि हाई कोर्ट पर रेंजर्स ने कब्जा कर लिया है और वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है। खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद के अदालत परिसर से हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे। इमरान के सहयोगी फवाद चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि किए बिना कहा, ‘इमरान खान की कार को घेर लिया गया है।
इमरान खान की पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इसमें पाक रेंजर्स इमरान खान को धक्के मारते हुए दिख रहे हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दिया गया है। पुलिस प्रमुख ने दावा किया है कि राजधानी इस्लामाबाद में हालात ‘सामान्य’ हैं। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को अरेस्ट किया जाएगा। पाकिस्तान के गृहमंत्री ने कहा कि इमरान खान कई बार नोटिस जारी होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। उन्होंने दावा किया कि इमरान खान को प्रताड़ित नहीं किया गया है। इमरान की पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार, लाहौर से संघीय राजधानी इस्लामाबाद आए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष अदालत में एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों और खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें (खान को) गिरफ्तार कर लिया। टीवी फुटेज में नजर आया कि रेंजर खान को कॉलर से पकड़कर ले जा रहे हैं और उन्हें कैदी वाहन में बैठाया जा रहा है। इस्लामाबाद, लाहौर समेत पाकिस्तान के कई शहरों में बवाल शुरू हो गया है। लाहौर के जमान पार्क इलाके में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उग्र विरोध किया है। हालात को संभालने के लिए लाहौर पुलिस के कई दस्तों को तैनात किया गया है।