गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को युवा नेतृत्व को लेकर फायदा होने जा रहा है। इसी महीने 17 मई को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल कराने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले हार्दिक पटेल के आम आदमी पार्टी जॉइन करने की चर्चाएं थी। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह 2 दिन के गुजरात दौरे पर थे। इस मौके पर हार्दिक पटेल को लेकर पार्टी हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को अहमदाबाद में भाजपा मुख्यालय पर भाजपा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल हार्दिक को पार्टी जॉइन कराएंगे। इस मौके पर हार्दिक के साथ 15 हजार कार्यकर्ता भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।