मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित सरकारी दफ्तर सतपुरा भवन की बिल्डिंग में आग लगने के बाद सियासत भी गरमा गई है। आग की इस घटना को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमलावर है। इस अग्निकांड में बड़ा नुकसान भी हुआ है। सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। यह तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई है। वहीं कई घंटों के बाद भी आग अभी तक नहीं बुझ पाई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से बात की है।

साथ ही आग बुझाने को लेकर सीएम शिवराज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात कर एयरफोर्स की मदद मांगी है। भोपाल स्थित जिस सतपुड़ा भवन में आग लगी है, उसमें कई सरकारी कार्यालय हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी थी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और सेना के विशेषज्ञ पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।आग को बुझाने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है। जिसके बाद रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को इसके लिए निर्देश जारी किया।
रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे । AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा। सतपुड़ा भवन के 4 फ्लोर पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग का एक फ्लोर और स्वास्थ्य विभाग के तीन फ्लोर आग की चपेट में हैं। सीएम हेल्पलाइन, आत्मनिर्भर भारत और स्वास्थ्य विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इस आग में स्वाहा हो गए हैं।आग की घटना पर एमपी कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस आग में एमपी सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जलाया है। उनके अलावा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी यही दावा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रियंका गांधी ने शंखनाद किया वहीं दूसरी तरफ सतपुड़ा भवन में आग लग गई। वहीं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी सतपुड़ा आग की घटना को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया, “सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग। किसी भी राज्य मे चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन मे अगर आग लग जाए तो समझो सरकार गई, गुनाह मिटा दिए गए।