रात पीएनजी ने खराब की और सुबह सीएनजी ने किया मूड ऑफ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

रात पीएनजी ने खराब की और सुबह सीएनजी ने किया मूड ऑफ

बीती रात पीएनजी ने खराब की और आज सुबह सीएनजी ने मूड ऑफ कर दिया । 12 घंटे के अंदर ही पीएनजी और सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई। आज से घरेलू गैस पीएनजी के ग्राहकों और सीएनजी वाहन सवारों पर और बोझ पड़ना शुरू हो गया है। पेट्रोल और डीजल के साथ पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी जारी है। बता दें कि बुधवार रात घरेलू गैस पीएनजी के दामों को बढ़ाने की घोषणा की गई थी। गुरुवार सुबह सीएनजी भी महंगी कर दी गई। दोनों की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। दिल्ली में आज सीएनजी के दाम 2.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब एनसीआर में सीएनजी की कीमत 71.61 रुपए हो गई है। वहीं हरियाणा में इसके लिए 80 रुपये देने होंगे। जबकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक किलो सीएनजी के दाम 74.17 हो गए। कुछ दिनों से सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। पिछले हफ्ते गुरुवार को भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई थी। 15 दिनों में अब तक सीएनजी पर 11.60 रुपये महंगी हो चुकी है। बता दें कि बुधवार रात पीएनजी के दामों में बढ़ाने की घोषणा की गई थी। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली पीएनजी की कीमतें 4.25 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं।  बता दें कि एक पखवाड़े में यह तीसरी बार बढ़ोतरी है। दस दिन पहले ही पहले पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की वृद्धि की गई थी। हालांकि आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 

Related posts

सड़क हादसे में सीएम योगी के ओएसडी की मौत, पत्नी भी बुरी तरह गंभीर घायल, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े

admin

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना तोड़ा

admin

मुख्यमंत्री योगी और सीएम धामी फिर एक मंच पर होंगे साथ, इस शहर में करेंगे जनसभा

Editor's Team

Leave a Comment