Pakistan New general army chief Asim Munir ; पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के नाम पर लगाई मुहर, बाजवा का लेंगे स्थान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Pakistan New general army chief Asim Munir ; पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के नाम पर लगाई मुहर, बाजवा का लेंगे स्थान

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने जनरल आसिम मुनीर को अगला आर्मी चीफ नियुक्त किया है। जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान की आईएसआई के चीफ भी रह चुके हैं। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ के नाम को लेकर मंथन चल रहा था। आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार 24 नवंबर को मुनीर के नाम पर मुहर लगा दी है। मुनीर जनरल बाजवा की जगह लेंगे। बता दें कि मुनीर को जनरल मुनीर जनरल कमर जावेद के पसंदीदा माने जाते हैं। साल 2017 में जनरल बाजवा ने उन्‍हें मिलिट्री इटेंलीजेंस का डायरेक्‍टर जनरल यानी मुखिया बनाया था जिसके एक साल बाद ही वो आईएसआईए के चीफ भी बन गए थे। हालांकि, केवल 8 महीने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। पाकिस्तान के मौजूद सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। साल 1947 में पाकिस्तान के आजाद होने के बाद सेना की मजबूत भूमिका मानी जाती है। आधे से ज्यादा समय तक पाकिस्तान में सेना का कब्जा रहा है। सेना ने के कई बार पाकिस्तान सरकार का तख्ता पलटने में मुख्य भूमिका निभाई है। लेकिन हाल के वर्षों में पाकिस्तान में हुए कई सियासी घटनाक्रम में खामोश बनी रही। इमरान खान सरकार को हटाने के बाद भी पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई थी। ‌ बता दें कि 61 साल के जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं।

3 साल पहले उनका कार्यकाल बढ़ाया गया, जिसकी मियाद 29 नवंबर को खत्म हो रही है। बता दें कि पाकिस्तान में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के पास सशस्त्र बलों के पदानुक्रम का अधिकार होता है। लेकिन सैनिकों की तैनाती, नियुक्तियों और स्थानांतरण सहित प्रमुख शक्तियां थल सेनाध्यक्ष (आर्मी चीफ) के पास होती हैं। इस कारण ही इस कुर्सी पर बैठने वाला शख्स सेना में सबसे शक्तिशाली बन जाता है। बता दें कि पाकिस्तान को आजाद हुए करीब 75 साल हो चुके हैं और इसमें से आधे समय देश पर सेना का शासन रहा है।

Related posts

America Seattle shootout : अमेरिका के सिएटल में फायरिंग दो लोगों की मौत

admin

Rahul Gandhi Defamation Case Modi Surname Supreme Court : मोदी सरनेम केस में आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला

admin

30 अगस्त, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment