PM Modi Banglore Visit ISRO Team Congratulations Chandrayaan-3 Successful Soft Landing: पीएम मोदी कल ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचेंगे, 26 को इसरो की टीम से करेंगे मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi Banglore Visit ISRO
September 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi Banglore Visit ISRO Team Congratulations Chandrayaan-3 Successful Soft Landing: पीएम मोदी कल ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचेंगे, 26 को इसरो की टीम से करेंगे मुलाकात

PM modi Bangluru ISRO Visit Team Congratulations
  • कल अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त करने के बाद, ग्रीस से पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व निर्धारित यात्रा पर सीधे कर्नाटक के बेंगलुरु जाएंगे। वह इसमें शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से 26 अगस्त को मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) Chandrayaan-3 मिशन के तहत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलता पूर्वक लैंडर (विक्रम) को उतारने और वहां रोवर (प्रज्ञान) को तैनात करने का इतिहास रचने वाले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों और अधिकारियों को बधाई देने के लिए 26 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आर अशोक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक भाजपा विशाल रोड शो आयोजित करके प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने की योजना बना रही है।

26 अगस्त को बेंगलुरु जाएंगे पीएम मोदी

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 26 अगस्त को आ रहे हैं। हम बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका स्वागत करेंगे और एचएएल हवाई अड्डा पर 6000 से अधिक लोग एकत्र होंगे। वह बेंगलुरु के लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं‌। हमारे (भाजपा) राष्ट्रीय नेता संतोष जी (महासचिव बी एल संतोष) ने मुझे पिन्या में एक विशाल रोड शो आयोजित करने के लिए कहा है।

ISRO के वैज्ञानिकों से मिलेंगे पीएम मोदी

अशोक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के लोगों को अवसर दिया है कि वे अपनी खुशियों को उनके साथ साझा करें। उन्होंने कहा, हम बेंगलुरु के लोग मोदी का भव्य स्वागत करेंगे क्योंकि ISRO का मतलब बेंगलरु है और बेंगलुरु का मतलब इसरो है. वह यहां इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए आ रहे हैं।

हालांकि, प्रधानमंत्री की यात्रा का विवरण साझा नहीं किया गया है, लेकिन वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों को बधाई देने के लिए उनके यहां इसरो परिसर में स्थित टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (ISTRAC) का दौरा करने की संभावना है।

Related posts

𝗔𝗦𝗜𝗔 𝗖𝗨𝗣 𝟮𝟬𝟮𝟯 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 🏆 India vs Srilanka : भारत की सबसे बड़ी जीत : एशिया कप फाइनल टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, श्रीलंका की करारी हार

admin

डिबेट में फाइट : राष्ट्रीय न्यूज चैनल में लाइव डिबेट के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि “महिला पैनलिस्ट ने मौलाना की कर दी धुनाई”, कुर्सी फेंक दी गई, टीवी शो के एंकर बचाने में लगे रहे, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

admin

Lunar eclipse 2022 : चंद्रग्रहण आज : भारत में “पूर्ण और आंशिक रूप” से दिखाई देगा, देश के इन शहरों में ग्रहण लगने का यह रहेगा समय, सूतक काल मान्य रहेंगे

admin

Leave a Comment