पीएम मोदी आज कर्नाटक में कई विकास योजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज कर्नाटक में कई विकास योजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। यहां उन्होंने कई विकास योजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण किया। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी का कर्नाटक के दौरे पर जा रहे हैं। बता दें कि 2 महीने बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं किसी को लेकर भाजपा तैयारी में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक की यात्रा करेंगे जो इस साल राज्य की उनकी सातवीं यात्रा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री अलग-अलग आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भारतीय जनता पार्टी की ओर से अयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। आगामी कुछ दिनों में चुनाव आयोग की ओर से राज्य में मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है।पीएम मोदी चिक्कबल्लापुर में ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद में वह बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन में सवारी भी करेंगे। इसके बाद वह दावणगेरे के जिला मुख्यालय शहर जाएंगे और बीजेपी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related posts

VIDEO Bageshwar Dham pandit Dhirendra Shastri कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतारी, दोनों हाथ जोड़कर किया भव्य स्वागत

admin

गया में एयरक्राफ्ट खेत में दुर्घटना होने के बाद बिहारी बने बाहुबली, ग्रामीणों की ताकत सोशल मीडिया पर छाई

admin

VIDEO Karnatak PM modi Flower Grand Welcome : अभूतपूर्व स्वागत : पीएम मोदी पर की पुष्प वर्षा, हजारों लोगों ने ऐसे बरसाए फूल कि पीएम मोदी और उनकी गाड़ी ढंक गई, पूरी सड़क पर दिखा फूलों का अद्भुत नजारा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment