प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि जोहानिसबर्ग में आयोजित हो रहे जी20 के 20वें सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पीएम 21 नवंबर को रवाना होंगे। इस बार शिखर सम्मेलन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका कर रहा है। यह लगातार चौथी बार है जब इस सम्मेलन की मेजबानी ग्लोबल साउथ के देशों में हो रही है। यह आयोजन दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में ग्लोबल साउथ की भूमिका उजागरत करता है। प्रधानमंत्री मोदी 21 नवंबर से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे।
वैश्विक मंच पर भारत का नजरिया पेश करेंगे पीएम
एमईए के मुताबिक इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी भारत का नजरिया पेश करेंगे और शिखर सम्मेलन के सभी तीन सत्रों में अपनी बात रखेंगे। पीएम अपने संबोधन में समावेशी एवं सतत आर्थिक विकास, कारोबार, विकासपरक वित्त, वैश्विक कर्ज की चुनौतियां, प्रतिरोधक विश्व के निर्माण, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा विषय को शामिल कर सकते हैं।

